चुनाव आयोग ने आलोक संजर का नामांकन किया रद्द, यह है वजह

4/25/2019 12:35:32 PM

भोपाल: लोकसभा की सबसे हॉट सीट भोपाल से बीजेपी की तरफ से डमी उम्मीदवार के रुप में उतरे आलोक संजर का नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है। आयोग ने फॉर्म में बीजेपी का अधिकृत प्रत्याशी लिखने पर संजर का फॉर्म रद्द किया है।



 

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल से आधिकारकारिक तथा वर्तमान सांसद आलोक संजर ने डमी कैंडिडेट के रुप में अपना नामांकन भरा था। संजर का नामाकंन रद्द होने तथा एनआईए द्वारा साध्वी के चुनाव पर रोक लगाने के मामले में लगी याचिका को खारिज करने के बाद साफ हो गया है कि दिग्विजय के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा ही चुनाव लड़ेंगी।



गौरतलब है कि बीजेपी को डर था कि कहीं साध्वी के विवादित बयान साध्वी के लिए मुश्किलें न खड़ी कर दें । इसलिए पार्टी ने आलोक संजर को डमी उम्मीदवार के रुप में नामांकन दाखिल करवाया था। ताकि अगर साध्वी किसी कारण चुनाव से बाहर होती है तो आलोक एक सुरक्षित प्रत्याशी के रुप में दिग्विजय के खिलाफ चुनाव लड़ सकेगा।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR