E-governance का मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ्तार, पकड़े जाने पर फूट-फूट कर रोया

10/12/2018 3:34:44 PM

इदौर : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में इंदौर लोकायुक्त की टीम ने ई-गवर्नेंस मैनेजर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद रिश्वतखोर मैनेजर लोकायुक्त की टीम के सामने फूट-फूटकर रोने लगा। आरोपी मैनेजर ने यह रिश्वत आधार सेंटर चालू करने के एवज में मांगी थी।

जानकारी के अनुसार, कलेक्टोरेट में इंदौर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई कर ई-गवर्नेंस प्रबंधक आशीष गुप्ता को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मनोज वाघ निवासी रास्तीपुरा से मैनेजर ने आधार सेंटर चालू करने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।  15 हजार की पहली किश्त मैनेजर पहले ही ले चुका था, 5 हजार की दूसरी किश्त लेते हुए मैनेजर को लोकायुक्त ने पकड़ लिया।

 

suman

This news is suman