E-Tendering मामला: अजय सिंह ने की CBI जांच की मांग, बोले- निष्पक्षता से हो कार्रवाई

4/12/2019 4:46:21 PM

भोपाल: ई-टेंडरिंग घोटाले को लेकर प्रदेश में सियासी बवाल खड़ा हो गया है। इस मामले में राजनीति लगातार गरमाती जा रही है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंंने सतना में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि 'ई-टेंडरिंग घोटाला देश का सबसे बड़ा घोटाला है। कार्रवाई में विलंब जरूर हुआ है, लेकिन इसको अंजाम तक पहुंचाना जरूरी है।'


 

निष्पक्षता से हो कार्रवाई- अजय सिंह
उन्होंने कहा कि 'हमने सीबीआई की उचित मांग की है। इसके साथ ही सीबीआई जांच करे या फिर अन्य एजेंसी लेकिन कार्रवाई में निष्पक्षता जरूरी है। हमने पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ई टेंडरिंग मामले की जांच के लिए पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि जाच पर भरोसा होना चाहिए क्योंकि व्यापमं मामले में जिस तरह सीबीआई की जांच हुई और मामला ठंडा पड़ गया। इसलिए ई टेंडर घोटाने में निष्पक्षता होना जरूरी है। लेकिन अब हमें उम्मीद है कि सीबीआई अगर जांच करती है तो इस घोटाले में बहुत बड़ा खुलासा होगा।'

suman

This news is suman