भूकंप के झटकों से कांपी सिवनी की धरती, घरों से बाहर निकले लोग

10/27/2020 1:52:46 PM

सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में मंगलवार सुबह हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप के तीव्रता 3.3 पाई गई। इस भूकंप के झटके पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर में भी महसूस किये गए। भूकंप का असर जमीन से 15 किलोमीटर की गहराई तक में रहा। मौसम विभाग ने 21.92 उत्तर अक्षांस 79.50 पूर्वी देशांतर पर भूकंप के झटकों को दर्ज किया। फिलहाल भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई सूचना नहीं है।



गांव वासियों ने बताया कि सिवनी के उप नगर डूंडा और अन्य इलाकों में सुबह 4.10 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस करने पर वे लोग घरों से बाहर निकल आये। उन्हें लगा कि क्षेत्र में माइनिंग का ब्लास्ट करवाया गया और उन्हें बताया तक नहीं। कुछ देर तक प्रशासन को भी इस बात की जानकारी नहीं हो पाई कि आखिर ये धमाका हुआ कैसे? बाद में मौसम वैज्ञानिकों ने जांच की तो पता चला कि क्षेत्र में 3.3 तीव्रता का भूकंप ही आया है। 

meena

This news is meena