बाल दिवस के मौके पर मिड डे मील खाने से 32 बच्चे हुए बीमार

11/15/2019 11:29:28 AM

झाबुआ (जावेद पठान): जिले की हड़मतिया प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस के मौके पर दोपहर का भोजन खाने से 32 छात्र एवं छात्राएं बीमार हो गए। वहीं छात्रों को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर तुरंत झाबुआ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार छात्रों में 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

PunjabKesari

सरकार भ्रष्टाचार को रोकने के लाख दावे करे, लेकिन झाबुआ जिले के आदिवासी अंचल में बाल दिवस के मौके पर इस इस तरह की हरकत ने प्रशासन की पोल खोल दी है। वहीं स्कूल प्रशासन अभी भी जो मिड डे मील के नाम पर बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं जिला पंचायत के अध्यक्ष पति राजेश डामोर को मामले की भनक लगते ही तुरन्त प्राथमिक स्कूल पहुंचे और बच्चोंं को जिला अस्पताल पहुंचाकर तुरंत इलाज चालू करवाया उसके बाद जिला अस्पताल में विधायक पुत्र विक्रांत भूरिया भी बच्चों के हाल जानने पहुंचे जहां उन्होंने  प्रशांत आर्य को मध्यान भोजन संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News