बाल दिवस के मौके पर मिड डे मील खाने से 32 बच्चे हुए बीमार

11/15/2019 11:29:28 AM

झाबुआ (जावेद पठान): जिले की हड़मतिया प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस के मौके पर दोपहर का भोजन खाने से 32 छात्र एवं छात्राएं बीमार हो गए। वहीं छात्रों को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर तुरंत झाबुआ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार छात्रों में 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सरकार भ्रष्टाचार को रोकने के लाख दावे करे, लेकिन झाबुआ जिले के आदिवासी अंचल में बाल दिवस के मौके पर इस इस तरह की हरकत ने प्रशासन की पोल खोल दी है। वहीं स्कूल प्रशासन अभी भी जो मिड डे मील के नाम पर बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

वहीं जिला पंचायत के अध्यक्ष पति राजेश डामोर को मामले की भनक लगते ही तुरन्त प्राथमिक स्कूल पहुंचे और बच्चोंं को जिला अस्पताल पहुंचाकर तुरंत इलाज चालू करवाया उसके बाद जिला अस्पताल में विधायक पुत्र विक्रांत भूरिया भी बच्चों के हाल जानने पहुंचे जहां उन्होंने  प्रशांत आर्य को मध्यान भोजन संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh