झाबुआ उपचुनाव को भारत-पाकिस्तान युद्ध बताने वाले गोपाल भार्गव पर FIR दर्ज

10/1/2019 11:06:30 AM

झाबुआ: झाबुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले भाजपा को करारा झटका लगा है। भाजपा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। झाबुआ एसडीएम ने बताया कि गोपाल भार्गव ने चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन के साथ- साथ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी किया है, इसलिए उनके खिलाफ झाबुआ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, सोमवार को भाजपा उम्मीदवार के भानू भूरिया के नामांकन रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस प्रत्याशी पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कांतीलाल भूरिया को पाकिस्तान का समर्थक बताया। भार्गव के इस बयान पर कांग्रेस ने विवाद शुरू कर दिया और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई।

क्या कहा था गोपाल भार्गव ने
रैली को संबोधित करते हुए गोपाल भागर्व ने कहा था कि यह चुनाव दो पार्टियों के बीच नहीं है, बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच है। उन्होंने कहा, भानू भूरिया भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि कांतिलाल भूरिया पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके बाद गोपाल भागर्व ने मंच से भारत माता जय के नारे लगाए और वहां मौजूद लोगों से भी भारत माता जय के नारे लगवाए। गोपाल भार्गव ने कहा- अब आप तय करें की आप भारत के साथ खड़े हैं या पाकिस्तान के साथ।

meena

This news is Edited By meena