रीवा कलेक्टर के बयान ''गोली मार देना'' पर आयोग ने दिया नोटिस, 24 घंटे में मांगा स्पष्टीकरण

12/3/2018 4:58:48 PM

रीवा: स्ट्रांगरूम  को लेकर चल रहे विवाद के बीच बीते दिनों रीवा की कलेक्टर ने कहा था कि, कि 'स्ट्रांग रूम के पास कोई भी नजर आए तो गोली मार देना'। कलेक्टर द्वारा कहे गए इन शब्दों को लेकर चुनाव आयोग ने सखत रवैया अपनाया है। आयोग ने कलेक्टर को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। 

बीते दिन रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आपत्ती दर्ज कराई थी। इसके बाद शनिवार को अभय मिश्रा के साथ कलेक्टर प्रीति मैथल ने उनके साथ चर्चा की और इस मामले को लेकर अपने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि स्ट्रांग में कोई नहीं आ सकता, अगर कोई नजर आए तो उसे गोली मार देना। ये चुनाव मेरे लिए मामूली है, इस फिजूल के चक्कर में 25 साल की साख ख़राब नहीं करूंगी। मुझे आगे प्रिंसिपल चीफ सेकेट्री बनना है। ये निर्वाचन  मेरे लिए कुछ नहीं है। कलेक्टर की इस बात पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर पूछा है कि इस तरह के आदेश वो कैसे दे सकती हैं। आयोग ने इसे लेकर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। 
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar