ED ने धन कुबेर सौरभ शर्मा पर कसा शिकंजा, भोपाल - ग्वालियर के कई ठिकानों पर मारा छापा

Friday, Dec 27, 2024-01:16 PM (IST)

भोपाल। (अंकुर जैन): RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ग्वालियर ,भोपाल और जबलपुर स्थित ठिकानों पर ईडी ने कार्रवाई की है। आपको बता दें कि ग्वालियर में बहोड़ापुर क्षेत्र में सौरभ शर्मा की कोठी पर सुबह 5 बजे ही पुलिस फोर्स के साथ ईडी की टीम पहुंच गई थी और घर के बाहर अभी फोर्स तैनात है अंदर अफसर सर्चिंग कर रहे हैं। ग्वालियर के विनय नगर क्षेत्र में सौरभ शर्मा की कोठी है।

 यहां पर सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में ईडी के अधिकारी सर्चिंग कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि ED के दर्जन भर अधिकारी मेटल डिटेक्टर लेकर सौरभ शर्मा के घर पर पहुंचे हैं। दरअसल, लोकायुक्त टीम ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा मारा था। भोपाल के बाद ग्वालियर में सौरभ के ठिकानों को जांच एजेंसी ने निशाने पर लिया है।

भोपाल में की गई छापा मार कार्रवाई में 235 किलो चांदी और 2.95 करोड़ रुपए कैश मिले थे। वहीं 19 दिसंबर की देर रात मेंडोरी के जंगल से एक कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए कैश आईटी की टीम ने बरामद किया था। घर के सामान, आभूषण और नगद जिसकी कुल कीमत 3 करोड़ 86 लाख रुपए बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News