वेतन वृद्धि के नाम पर सौदा… 1500 लेते ही पकड़ा गया शिक्षा विभाग का बाबू, शर्म से झुक गई गर्दन
Thursday, Nov 20, 2025-05:23 PM (IST)
जबलपुर। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाइयों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में जबलपुर से एक और बड़ा मामला सामने आया है, जहां शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू शशिकांत मिश्रा को 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त टीम कई दिनों से आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने वेतन वृद्धि और वेतन प्रविष्टि के नाम पर शिक्षक नन्हेंलाल धुर्वे से रिश्वत की मांग की थी। धुर्वे, जो जून 2025 में बालाघाट से ट्रांसफर होकर जबलपुर के पिपरिया स्कूल में प्राथमिक शिक्षक के पद पर आए थे, ने रिश्वत माँगे जाने की शिकायत सीधे लोकायुक्त से कर दी।
जैसे ही शिकायत सत्यापित हुई, लोकायुक्त ने आरोपी को पकड़ने के लिए बीईओ ऑफिस में ही ट्रैप लगाया। जाल बिछते ही शशिकांत मिश्रा 1500 रुपए लेते ही टीम के हत्थे चढ़ गया। कार्रवाई के दौरान पूरी रिश्वत की राशि मौके से बरामद कर ली गई।
लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार पर यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश है कि रिश्वतखोरी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

