छोटी बहन को बचाने के लिए गड्ढे में कूदी बड़ी बहन, दोनों की दर्दनाक मौत

9/21/2021 7:42:02 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के ग्राम मुड़ाहरा में महामुलिया को शिराने के लिए बच्चियां खदान के पास गढ्ढे में गई थी। तभी कल्याण सिंह की खदान के गढ्ढे में एक साढ़े तीन साल की छोटी बच्ची ज्योति का पैर फिसल गया और वह पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। उसे बचाने के प्रयास में दस बर्षीय आरती भी पानी से भरे गड्ढे में कूद गई जिससे कि दोनों मासूम सगी बहनों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

PunjabKesari

घटना प्रकाश बम्होरी थाने के मुड़ाहरा गांव की है। जहां वर्षीय आरती और 10 वर्षीय ज्योति कुशवाहा गांव के नजदीक मुरम खदान में अन्य बच्चियों के साथ महामुलिया खेलने गईं थी। लेकिन वहां दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। जान गंवाने वाली दोनों सगी बहनें थी।

PunjabKesari

घटना की सूचना जब परिजनों को लगी तो कुशवाहा परिवार में मातम छा गया और पूरे खबर की जानकारी लगते ही गांव में इस घटना के बाद शोक का माहौल है। घटना की सूचना पर प्रकाशबम्होरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव पंचनामा की कार्यवाही कर बच्चियों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News