जबलपुर में बुजुर्ग महिला पर पत्थर पटककर हत्या ,अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस..

Monday, Aug 26, 2024-01:53 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक बुजुर्ग महिला के सिर पर पत्थर पटक कर उसकी हत्या का मामला सामने आया है, यह घटना सिहोरा थाना क्षेत्र की है महिला का नाम चंदा श्रीवास्तव था और महिला घर पर अकेली थी इस दौरान अज्ञात लोग उसके घर पर पहुंचे और महिला के सिर पर पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी गई है। तत्काल जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

 शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा अस्पताल शव को भेज दिया है, अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला घर पर अकेली थी उसकी बेटी की शादी हो चुकी है।

PunjabKesariबताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला ब्याज पर भी पैसा दिया करती थी और सिहोरा में कई लोगों को ब्याज पर उसने पैसा दे रखा था। इसलिए महिला के घर पर लोगों का आना-जाना भी लगा रहता था सिहोरा थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है, अज्ञात हत्यारों की भी तलाश की जा रही है घटना के बाद से ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News