शिवराज के खिलाफ EC पहुंचेगी कांग्रेस, चुनाव प्रचार पर बैन लगाने की मांग

4/25/2019 12:32:21 PM

भोपाल: एमपी में राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने का दौर जारी है। अब कांग्रेस फिर से बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव आयोग जा रही है। पार्टी उनके चुनाव प्रचार पर बैन लगाने की मांग करेगी। कांग्रेस का कहना है कि,  शिवराज सिंह चौहान लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। पार्टी इससे पहले भी उनके खिलाफ आयोग में शिकायत कर चुकी है। 


 

कांग्रेस इस बार छिंदवाड़ा कलेक्टर को धमकी देने की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी। छिंदवाड़ा में कलेक्टर ने शिवराज सिंह चौहान के हेलिकॉप्टर को समय से रवाना कर दिया था। इस पर शिवराज नाराज़ हो गए थे और उन्होंने मंच से ही कलेक्टर के लिए टिप्पणी की थी।
 




कांग्रेस करेगी ये मांग
कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान की टिप्पणी को अशोभनीय और अमर्यादित बताया है। उसने कहा शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर को खुलेआम धमकाया.निश्चित तौर पर यह घोर आपत्तिजनक और आचार संहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत कर शिवराज सिंह चौहान के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग करेगी।
 

suman

This news is suman