खुशखबरी: शहर की सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बस

2/15/2019 6:35:34 PM

इंदौर: प्रदेश में अब इलेक्ट्रिक ट्रेन के साथ-साथ शहर की सड़को पर इलेक्ट्रिक बसे भी दौड़ेंगी। ये बस सबसे पहले एआईसीटीएसएल ऑफिस पहुंचेगी। अभी टाटा कंपनी ने बस का एक की मॉडल यहा भेजा है। ट्रायल और टेस्टिंग के बाद शेष बसें तैयार होगी। बस 32 सीटर है और इसमें सीसीटीवी, पब्लिक इंफॉर्मेशन सिस्टम, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम होगा।



यह आधुनिक बैटरी फास्ट चार्जर से आधे घंटे में चार्ज होगी। बस आधा घंटा चार्ज होने पर 130 किमी चल सकती है। इस बस का रुट भी तय हो गया है। यह बस का पांच रूटों रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट, मालवा मिल से चंदन नगर, तीन इमली से चाणक्यपुरी, गंगवाल से खजराना और हवा बंगला से बाणेश्वर कुंड के बीच चलना प्रस्तावित है। इस बस की शुरुआत से लोगों में खुशी व उत्साह का माहौल है।


 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR