शहर में नज़र नहीं आएंगे बिजली के झूलते तार और खंभे

8/27/2018 11:10:30 AM

जबलपुर : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के 22 चौराहों को डेवलप करने की योजना बनी है। आने वाले कुछ महीनों में शहर के चौराहे पर बिजली के झूलते तार और खंभे नजर नहीं आएंगे।  इसके लिए बिजली विभाग को सर्वे की जवाबदारी सौंपी गई है। पिछले दिनों स्मार्ट सिटी और बिजली कंपनी के अफसरों की बैठक हुई।

इसमें चौराहों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव बना। इससे पहले बिजली अधिकारियों को चौराहों के पास लगे बिजली के खंभों, केबल को अलग करने के लिए कहा गया है। ये यातायात को तो बाधित करते ही हैं, इनके कारण हादसे भी होते हैं। इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है।

 

suman

This news is suman