कमलनाथ सरकार का एक और तोहफा, 27 लाख किसानों के बिजली बिल होंगे आधे

2/15/2019 10:17:04 AM

भोपाल: कमलनाथ सरकार ने अपना एक और वचन निभाने जा रही है। सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए 44 पैसे प्रति यूनिट बिजली देने की ओर कदम बढ़ा दिया है। जिसके चलते कमलनाथ सरकार 'इंदिरा किसान ज्योति योजना' लागू करने जा रही है। यह योजना आने वाले अप्रैल माह से योजना शुरू हो जाएगी। 




उपभोक्ताओं को आधी दर पर बिजली दी जाएगी
जबलपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह के मुताबिक कमलनाथ सरकार ने अपने वचन-पत्र में वचन दिया था, कि किसानों का बिजली बिल हाफ यानी आधा किया जाएगा। जिसे पूरा करते हुए सरकार 'इंदिरा किसान ज्योति योजना' के तहत 10 हार्स पावर तक के कृषि उपभोक्ताओं को आधी दर पर बिजली देने जा रही है। इस योजना के जरिये अब किसानो को 44 पैसे प्रति यूनिट की दर पर सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी। जबकि वर्तमान में अभी 88 पैसे प्रति यूनिट की दर से किसानो को सिंचाई के लिए बिजली मिलती है। इंदिरा किसान ज्योति योजना आने वाले अप्रैल माह से योजना शुरू हो जाएगी। 





 

suman

This news is suman