प्रदेश में अगले महीने से बढ़ेंगे बिजली बिल, जानें क्या होंगे नए रेट

10/3/2018 11:22:25 AM

इदौर :  बिल माफी और सरल बिल की घोषणा के बीच प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ने जा रही हैं। मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी ने फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफसीए) बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। प्रति यूनिट एफसीए में 19 पैसे की बढ़ोतरी हो रही है। बिजली कंपनी हर बिल में उपभक्ताओं से एफसीए के रूप में निर्धारित शुल्क भी वसूलती है। ईंधन के बढ़ते दामों का हवाला देकर मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी ने विद्युत नियामक आयोग को एफसीए में वृद्धि का प्रस्ताव भेजा था।
पावर मैनेजमेंट कंपनी ने एफसीए में 22 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि की मांग रखी थी लेकिन आयोग ने 19 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि को मंजूरी दी। इस तरह 100 यूनिट के बिल पर 19 रुपए की वृद्धि होगी। अगर बिल की राशि से इस अनुपात का हिसाब लगाया जाए तो एक हजार रुपए के बिजली बिल पर 22 से 25 रुपए की वृद्धि होना तय है।
 

suman

This news is suman