बिजली कंपनी लगाएगी 1600 घरों में स्मार्ट मीटर

9/6/2018 11:19:23 AM

इंदौर : महूनाका से टोरी कार्नर तक शहर के पहले स्मार्ट रोड से सटे क्षेत्र के 1600 बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। बिजली कंपनी तीन दिन में मीटर बदलने का काम शुरू करेगी राजमोहल्ला के बिजली फीडर को स्मार्ट मीटर से लैस करने के दूसरे फीडर के रूप में चुना गया है। बिजली कंपनी के रिकॉर्ड में इसे ऑल इंडिया रेडियो फीडर कहा जाता है। इसी फीडर से जुड़े क्षेत्र में शहर का स्मार्ट सिटी एरिया विकसित हो रहा है। बिजली कंपनी के अनुसार क्षेत्र के टोरी कॉर्नर, लोहारपट्टी, बियाबानी, मालगंज से महू नाका तक के उपभोक्ताओं के मौजूदा मीटर हटाकर नए मीटर लगाए जाएंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इससे पहले 15 अगस्त को परमाणु नगर फीडर से जुड़ी दो मल्टियों में ऐसे 241 मीटर लगाए गए हैं। मीटर का प्रारंभिक परीक्षण सफल रहने के बाद अब स्मार्ट रोड से जुड़े पूरे क्षेत्र में इन्हें लगाया जा रहा है।


ये नए मीटर रेडियो फ्रिक्वेंसी आधारित तकनीक से काम करेंगे। इनकी रीडिंग के लिए रीडर उपभोक्ताओं के दरवाजे पर नहीं पहुंचेगा, बल्कि मीटर खुद रेडियो फ्रिक्वेंसी से अपनी थोड़ी-थोड़ी देर की रीडिंग बिजली कंपनी के सर्वर पर भेजेगा। एक दिन में 100 बार तक हर मीटर अपनी रीडिंग भेजेगा। इस तरह कंपनी को न केवल सही रीडिंग मिलेगी बल्कि यह भी पता चलेगा कि उपभोक्ता के घर में लोड की क्या स्थिति है। ज्यादा खपत होने पर तुरंत उपभोक्ताओं के यहां लोड बढ़ाने की कार्रवाई के निर्देश भी दिए जाएंगे।


 

suman

This news is suman