विद्युत अधिकारी ने रिश्वत ली, तो मंत्री ने किसान के पैर छूकर मांगी माफी, बोले- हमें माफ कर दो...

9/27/2021 5:08:16 PM

निवाड़ी (कृष्णकांत बिरथरे): प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आम आदमियों के बीच अपने सरल अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कभी वे किसी गरीब के घर खाना खाते पाए जाते हैं तो कभी वे नाले में उतर सफाई करने लग जाते हैं। लेकिन इस बार मंत्री तोमर ने जो काम किया है वो और भी ज्यादा सराहनीय है। आपको बता दें कि विद्युत विभाग के कर्मचारी ने किसान के किसी काम को लेकर उससे रिश्वत मांगी। ये बात जब मंत्री प्रद्युम्न तोमर को पता चली तो उन्होंने किसान के पैर छूकर माफी मांग ली। मंत्री तोमर के इस अंदाज का वीडियो न सिर्फ वायरल हो रहा है बल्कि उनकी जमकर सराहना भी हो रही है।  


दरअसल निवाड़ी जिले में देवेंद्र पुरा गांव में 132/33 केवी विद्युत सब स्टेशन के ई-लोकार्पण के मौके पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रदुम्म सिंह तोमर से एक बुजुर्ग किसान ने शिकायत की, और बताया कि उससे ट्रांसफार्मर रखने के एवज में 10 हजार रुपये एक विद्युत अधिकारी ने रिश्वत के रूप में लिए थे। जिसके बाद बुजुर्ग किसान की बात को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने न केवल सम्बंधित विभागीय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बल्कि शिकायतकर्ता बुजुर्ग किसान प्रहलाद अहिरवार के पैर छूकर माफी मांगते हुए उसे विश्वास दिलाया, कि आपको विधुत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, और ऐसे कृत्य करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर विभागीय एवं पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
 

 

 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari