उर्जा मंत्री के जिले में सरकारी कार्यक्रम में बत्ती गई तो टार्च से चलाया काम, मंत्री बोले- छोटे मोटे झटके...

9/11/2021 3:08:43 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): इन दिनों मध्य प्रदेश में बिजली कटौती सबसे बड़ा मुद्दा और परेशानी बनी हुई है। इसकी सबसे ज्यादा शिकायतें उर्जामंत्री के गृह जिले से आ रही है। बिजली व्यवस्था इस कदर बदहाल हो गई है। इसका प्रमाण बालभवन में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में देखने को मिला। जहां प्रदेश के उद्यानिकी मंत्री की मौजूदगी में ही बिजली गुल हो गई। बालभवन में स्वसहायता समूह की राशि विरतण का कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान अचानक बत्ती गुल हो गई।



इस कार्यक्रम में उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह मंच पर अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस दौरान कुछ देर तक मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में संबोधन करना पड़ा, जैसे तैसे लाइट आई भी और कुछ देर में फिर से गुल हो गई। हालांकि कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर लाइट आ गई और वह संपन्न हो सका।



वही इस मामले पर मंत्री भारत सिंह ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कमी है ये सच्चाई स्वीकारने में हिचकिचाहट नही होना चाहिए। इस बार कम बारिश से डेम खाली है, जिससे बिजली की कमी है, हालांकि शिवराज सरकार है तो पूरा भरोसा है, ऐसे छोटे मोटे झटके तो आते ही रहते है। 

meena

This news is Content Writer meena