शर्मनाक: ग्वालियर में पुलिस ने की पत्रकार से मारपीट, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

4/1/2020 7:00:09 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): लाॅकडाउन के दौरान ग्वालियर में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे एक टीवी पत्रकार की पुलिस कर्मियों ने पिटाई कर दी। पत्रकार अपने घर से कवरेज के लिए निकला था तभी चेतकपुरी के पास पुलिस कर्मियों ने सड़क पर उसे रोककर पिटाई कर दी।

इस बीच पत्रकार ने यह भी कहा कि वह एक टीवी चैनल का पत्रकार है और उसने अपना आई कार्ड भी दिखाया बावजूद इसके पुलिस कर्मियों ने उसके साथ गाली गलौज की और डंडे बरसाए। घायल पत्रकार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हाथ में लगी चोट के बाद डॉक्टरों ने घर भेज दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। झांसी रोड थाने में पदस्थ एएसआई केके शाक्य,आरक्षक गौरव शर्मा और बालेन्द्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने पीड़ित पत्रकार को शासन की ओर से सहायता राशि उपलब्ध कराई है।

 

 

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh