रुझानों को लेकर CM आवास में आपात बैठक, दूसरे दलों से समर्थन को लेकर हुई चर्चा

12/11/2018 1:53:08 PM

भोपाल: प्रदेश में जारी मतगणना में कांग्रेस की तरफ बढ़ते रुझानों ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है। रुझानों में कांग्रेस लगातार बीजेपी से आगे चल रही है। लेकिन दोनों पार्टियां अभी बहुमत के आंकणे से दूर हैं। पार्टी को रुझानों में पिछड़ता देख शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर आपात बैठक बुलाई है।

भोपाल में चल रही इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा भी शामिल हुए हैं। बैठक में इस बात पर चर्चा की जा रही है कि, अगर पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाती है तो किस तरह दूसरे छोटे दलों से गठबंधन किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार बीएसपी से समर्थन के लिए बीजेपी नेताओं द्वारा बात की गई है लेकिन मायावती ने भाजपा को समर्थन देने से इंकार कर दिया है और तीनों राज्यों के प्रत्याशियों को दिल्ली तलब किया है। बीजेपी अभी अन्य दलों से समर्थन के लिए भी बैठक में बात की जा रही है। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar