महाकाल मंदिर में कर्मचारियों ने कबाड़ से बनाया कुछ ऐसा

7/16/2018 3:52:31 PM

उज्जैन : महाकालेश्वर मंदिर में निर्माण शाखा के कर्मचारियों ने कबाड़ के जुगाड़ से तीन कॉटेज तैयार किए हैं। बिना खर्च के तैयार इन कॉटेज को मंदिर के प्रमुख द्वारों पर लगाया गया है। इनका उपयोग महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा जांच में किया जा रहा है। महाकाल धर्मशाला के फ्रंट ऑफिस तथा भस्मारती के वीआईपी काउंटर की सीलिंग भी इसी तरह कबाड़ से तैयार की गई है। सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिलीप गरूढ़ ने बताया पहले सभा मंडप में प्लास्टिक की सीलिंग लगी हुई थी। नव निर्माण से पहले भवन को तोड़ा गया था। उस समय कारीगरों ने इसे निकाल कर इधर-उधर पटक दिया था।

निर्माण शाखा ने सीलिंग के प्लास्टिक को संभाल कर रखा और अब इससे कॉटेज तैयार किए जा रहे हैं। अभी तक तीन कॉटेज तैयार हो चुके हैं। ये सामान्य दर्शनार्थी तथा पुलिस चौकी गेट के साथ फेसिलिटी सेंटर में लगाए गए हैं। इसके अलावा महाकाल धर्मशाला के फ्रंट ऑफिस तथा वीआईपी भस्मारती काउंटर की सीलिंग भी इसी प्लास्टिक से तैयार की गई है।

suman

This news is suman