छतरपुर में रोजगार सहायक कर रहा चुनाव प्रचार, वीडियो वायरल

6/24/2022 12:28:56 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले में रोजगार सहायक द्वारा चुनाव में अपने भाई के प्रचार का मामला सामने आया है जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें रोजगार सहायक गांव में लोगों के बीच अपने भाई का प्रचार करते दिखाई दे रहा है।

बताया जा रहा है कि छतरपुर जिले के ग्राम महेवा (तहसील छतरपुर) में रोजगार सहायक श्रीकांत कौशिक का भाई सरपंच प्रत्याशी है। जहां भाई प्रेम में रोजगार सहायक ने सभी नियम कायदे क़ानून को ताक में रख दिया हैं और वह खुले आम भाई का प्रचार करते देखा गया है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

ज्ञात हो कि गुरुवार को ही कलेक्टर छतरपुर ने स्पष्ट आदेश जारी किये थे कि कोई भी शासकीय सेवक अपने रिश्तेदार का प्रचार ना करें वरना उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। बाबजूद इसके कलेक्टर का आदेश और नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। हालांकि अब देखना यह होगा कि ग्राम महेवा में चुनाव प्रचार में लिप्त रोजगार सहायक के खिलाफ क्या कार्यवाही होगी या यूं ही नियमों और आदेशों की धज्जियां उड़ाई जाती रहेंगी।

meena

This news is Content Writer meena