8 सौ की ली परमिशन और बुलाए 5 हजार, गरबे में गैर हिंदुओं की भी एंट्री, कॉलेज के डायरेक्टर पर FIR

10/12/2021 1:12:53 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के ऑक्सफोर्ड कॉलेज में गरबा आयोजन के दौरान बजरंग दल ने एंट्री की तो जमकर हंगामा हो गया। आरोप है कि कार्यक्रम में सिर्फ 800 बच्चों की एंट्री की परमिशन टाइमिंग भी रात 9 बजे तक की ही थी लेकिन तय समय के बाद भी गरबा जारी था। आयोजक अक्षांशु तिवारी ने बच्चों के नाम पर 5 हजार से ज्यादा युवा इकट्‌ठा कर लिए थे। थाने तक में इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। गरबे में कोविड गाइडलाइंस का भी उल्लंघन हुआ। शिकायत पर कॉलेज संचालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की दई है।

PunjabKesari

गरबे में पकड़ाए गैर हिंदू युवकों हबीब, वाजिद, शाहिद, अदनान और अय्यूब पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। कॉलेज संचालक और आयोजक अक्षांशु तिवारी पर भी केस दर्ज किया है।  अक्षांशु को पूछताछ के लिए दोबारा थाने बुलाया जाएगा। बच्चों की परमिशन लेकर युवाओं का आयोजन कराने पर पूछताछ के बाद एक और केस गलत जानकारी देने का दर्ज किया जा सकता है।  हालांकि SDM पराग जैन ने गरबे के आयोजन की परमिशन दी थी। अक्षांशु के कॉलेज के अलावा दो और स्कूल हैं। स्कूली बच्चों के नाम पर ही उसने परमिशन ली थी SDM द्वारा इतने बढ़े स्तर के आयोजन की  अनुमति नहीं दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News