पूर्व SDO पर EOW की बड़ी कार्रवाई, 3 वाहन कुर्क

8/6/2019 9:46:56 AM

जबलपुर: जबलपुर के पीएचई के पूर्व एसडीओ सुरेश उपाध्याय के घर ईओडब्ल्यू की टीम ने सोमवार को कुर्की की कार्रवाई की। इसके तहत सबसे पहले कोर्ट का आदेश सुरेश उपाध्याय को थमाया और तीन वाहनों को कुर्क कर उन्हें गोराबाजार थाने में रखवा दिया। इन वाहनों में एक इंडीवर, स्विफ्ट एवं आई-10 शामिल हैं। एक कार इंडिका बाहर होने के कारण अभी कुर्क नहीं की गई है।


 

बता दें कि एसडीओ के बैंकों में जमा सवा दो करोड़ के लेन-देन पर पहले से ही प्रतिबंध लगा हुआ है। कार्रवाई के तहत करीब चार सौ करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रखी जाएगी। परिवार को सुपुर्दगी में सौंपे गए जेवर एवं नकद दो लाख 54 हजार रुपए कुर्क करने के लिए मांगे गए, लेकिन उस समय अनुराधा उपाध्याय के घर पर नहीं होने से जेवर व पैसे की जब्ती टाल दी गई। उपाध्याय परिवार अपनी 300 एकड़ से अधिक जमीन नहीं बेच सकते। जो भी ईओडब्ल्यू के रिकाॅर्ड में संपत्ति आ गई है उसकी कुर्की की जाएगी।

meena

This news is Edited By meena