इंदौर में EOW की बड़ी कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति मामले में नगर निगम के बाबू के घर और स्कूल पर छापेमारी

6/14/2022 1:07:18 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में नगर निगम के राजस्व विभाग में पदस्थ बाबू मुकेश पांडे के घर अवंतिका नगर और दफ्तर पर ईओडब्ल्यू ने छापेमारी की। मुकेश पांडे लंबे समय से अपर आयुक्त राजस्व कार्यालय में पदस्थ था। पांडे के खिलाफ विभाग विभाग में कई शिकायतें हैं। अनुमान है कि बाबू करोड़ों का आसामी है।

PunjabKesari

इंदौर नगर निगम में बेलदार से भर्ती हुए मुकेश पांडे जो की अब दरोगा है। EOW को मुकेश के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की कई शिकायतें मिली थी। इसके बाद ईओडब्लयू ने शिकायत के बाद मुकेश के तीन स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई के लिए ईओडब्ल्यू के 50 अधिकारी कर्मचारियों की टीम बनाई गई।

PunjabKesari

जिन्होंने मुकेश पांडे के घर संगम नगर और उसी के पास एक क़ॉलोनी में उनका स्कूल पाया गया। वहां भी सर्च किया जा रहा है। साथ ही उनके कार्य स्थल पर भी सर्चिंग की जा रही है। सर्च के दौरान 7 से 8 जमीन प्लाट, दुकान, कैश, सोना और गाडियां होना पाया गया है। फिलहाल सर्चिग जारी है। मुकेश कान्य कुज्य समाज में उपाध्यक्ष की भूमिका में भी है। अपर आयुक्त भाव्या मित्तल के निज सहायक के रुप में भी मुकेश पांडे कार्य देख रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News