E-Tendering मामले में EOW की कार्रवाई हुई तेज, IT कंपनी पर मारा छापा

4/11/2019 5:58:30 PM

भोपाल: एमपी में ई-टेंडरिंग मामला गहराता जा रहा है। वहीं ईओडब्ल्यू टीम ने मामले की जांच में तेजी कर दी है। इसी कड़ी में टीम ने भोपाल में 'ऑस्मो'आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ऑफिस में छापा मारा।  कंपनी का दफ्तर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के सामने मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में है।
 




कंपनी के संचालकों पर पहले भी हो चुकी है एफआईआर 
बता दें, ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालकों पर पहले ही एफआईआर हो चुकी है। इस कंपनी पर ई-टेंडर के संचालन की ज़िम्मेदारी थी। कंपनी प्रोसेस का काम भी देखती थी कि टेंडर के लिए कौन आ रहा है। ई-टेंडर प्रोसेस करने का लॉग इन पासवर्ड ऑस्मो कंपनी के पास ही था। साथ ही टेंडर की गोपनीयता की जवाबदारी भी इसी के पास थी। आरोप है कि यहीं ई-टेंडर में टेंपरिंग की गई। टीम अब यहां का रिकॉर्ड खंगालकर घोटाले से जुड़े तकनीकी साक्ष्य जुटाने में लगी है।

 

suman

This news is suman