आय से अधिक संपत्ति केस में आरोपी प्रशांत परमार का EOW का कंसा शिकंजा, फ्लैट, मकान और कॉलेज की कीमत की जांच करेगा EOW

4/5/2022 4:58:41 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): आय से अधिक संपत्ति (disproportionate assets case) के मामले के आरोपी सहायक शिक्षक प्रशांत परमार (accused Prashant Parmar) के खिलाफ ईओडब्लू का शिकांजा कसता जा रहा है। ईओडल्बू (EOW ) ने प्रंशात परमार के बैंक लॉकर के बाद अब पीडब्लूडी (EOW) ने एक पत्र लिखा है। जिसमें प्रंशात परमार (Prashant Parmar) के फ्लैट, मकान एवं कॉलेज की कीमत की जांच करने की बात कही है। दरअसल बीते शनिवार को को प्रशांत के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी, तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आये थे। मुख्य रूप से राजस्थान के रहने वाले प्रशांत (Prashant Parmar) ने साल 2006 में संविदा शिक्षक के रूप में नौकरी शुरू की थी। 

27 कॉलेजों का मालिक निकाल प्रशांत परमार 

EOW की जांच में प्रशांत के पास 27 कॉलेज, 4 दफ्तर, 2 मकान, जमीन, बैंक एकाउंट और लॉकर्स के दस्तावेज मिले हैं। 2006 से सहायक शिक्षक की नौकरी कर रहा प्रशान्त परमार (Prashant Parmar) के पास आज 24 D.ed, 3 B.ed कॉलेज, और 3 नर्सिंग कॉलेज सहित 27 कॉलेजों का मालिक है। ग्वालियर में प्रशांत के 2 मकान और चार दफ्तर होने की जानकारी के साथ जमींन, बैंक एकाउंट्स और लॉकर भी हैं। इन सब की EOW जांच क रहा है। 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh