माधव कॉलेज में ईवीएम व वीवीपीएटी का प्रदर्शन
Sunday, Sep 23, 2018-06:29 PM (IST)

उज्जैन: उज्जैन के शासकीय माधव महाविद्यालय में जिला निर्वाचन की सहायता से छात्रों के समक्ष ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमंत नामदेव ने विद्यार्थियों को मतदान का महत्व बताया। औऱ प्राचार्य द्वारा स्टाफ एवं विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीरज सारवान, डॉ. ममता पंवार, एनसीसी अधिकारी डॉ. मोहन निमोले, डॉ. रफीक नागौरी, डॉ. जफर मेहमूद, डॉ. ब्रह्मदीप अलूने मौजूद थे।