अब चुनाव में उतरेगा पूर्व सैनिक संघ, यहां से की टिकट की मांग

9/22/2018 2:20:51 PM

जबलपुर : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं इसके लिये सभी पार्टियों में टिकट के दावेदारों की होड़ लगी हुई है। प्रमुख राजनैतिक पार्टियों से टिकट की मांग को लेकर अब पूर्व सैनिक भी राजनीति में कूद चुके हैं। आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के पूर्व सैनिकों के संगठन ने होने वाले विधानसभा चुनावों में टिकट देने की मांग कर दी है। जबलपुर में पूर्व सैनिक संघ ने मीडिया से बात करते हुए चुनाव में उतरने का दावा किया है। पूर्व सैनिक संघ ने कहा है कि वो धर्म,जाति और वर्ग की सियासत में मैली हो चुकी मौजूदा राजनीति को सुधारने के उद्देश्य से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।  सैनिक संघ ने मांग की है कि सभी प्रमुख राजनैतिक दल सैन्य छावनी वाली विधानसभाओं में पूर्व सैनिकों को टिकट दें।

बता दें कि मध्यप्रदेश में तीन छावनी परिषद ( महू, पचमढ़ी और जबलपुर ) हैं। सैनिक संघ का कहना है कि सिर्फ जबलपुर के कैंट विधानसभा क्षेत्र में ही, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के करीब 1,50,000 से ज्यादा मतदाता हैं जो पूर्व सैनिक प्रत्याशी को चुनाव में जीत दिला सकते हैं। टिकट की मांग के साथ पूर्व सैनिक संगठन ने राजनैतिक दलों को ये चेतावनी भी दी है कि अगर राजनैतिक दल उन्हें सैन्य छावनी परिषद के विधानसभा क्षेत्रों से टिकट नहीं देते हैं तो सैनिक संघ अपने निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव  में उतार देगा।

 

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar