अब साल में 2 बार राज्य ओपन स्कूल से दे सकेंगे परीक्षा, उम्र का बंधन हुआ खत्म

12/11/2018 11:30:45 AM

ग्वालियर: राज्य ओपन स्कूल से अब किसी भी उम्र में कक्षा 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षा दी जा सकती है। इसके लिए मप्र राज्य ओपन स्कूल परीक्षा लेकर सर्टिफिकेट जारी करेगा। परीक्षा अगले सत्र (2019-20) से होगी। केंद्र सरकार ने इसके लिए शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम में संशोधन कर दिया है। आरटीई की धारा-30 के अनुसार किसी भी बच्चे को कक्षा 8वीं तक फेल नहीं किया जा सकता है, लेकिन अब इसमें संशोधन किया है।



संशोधन के बाद परीक्षा को लेकर राज्य ओपन स्कूल ने तैयारियां पूरी कर ली है। कक्षा 5वीं व 8वीं की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा जून में और दूसरी परीक्षा दिसंबर में होगी। अब इसमें अधिकतम उम्र का बंधन खत्म कर दिया गया है। अब कक्षा 5वीं के लिए 11 वर्ष से अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी परीक्षा दे सकते हैं। वहीं बात यदि कक्षा 8वीं की करेें तो इसमें 14 वर्ष से अधिक उम्र वाले परीक्षा में बैठ सकते हैं। ऐसी कई निम्न वर्ग की नौकरियां हैं। जिनमें कक्षा 8वीं तक की शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है। उनके लिए यह बदलाव काफी फायदेमंद होगा। 

 

suman

This news is suman