आबकारी विभाग व पुलिस की संयु्क्त कार्रवाई, 40 लाख की अवैध शराब बरामद

2/27/2019 3:23:26 PM

ग्वालियर: आबकारी विभाग और जिला पुलिस बल ने अवैध शराब के धंधे पर नकेल कसते हुए एक अभियान शुरु किया है जिसके तहत भितरवार में कंजरों के डेरों पर छापा मार कार्रवाई की गई। संयुक्त दल ने यहां 40 लाख की अवैध देसी शराब जब्त की और उसे नष्ट कर दिया।



जानकारी के अनुसार, मुखबीर से सूचना मिली थी कि भितरवार क्षेत्र के गांव चकमियांपुर के मन रहने वाले कंजर भारी मात्रा में हाथ भट्टी और गुड़ लहान से अवैध देसी शराब बना रहे हैं। जिसके बाद आबकारी विभाग ने पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश पर भितरवार थाना स्टाफ को साथ लेकर गांव में दबिश दी। इससे पहले कि संयुक्त टीम वहां पहुंचती अपराधी वहां से रफ्फू चक्कर हो चुके थे। लेकिन यहां भारी मात्रा में भट्टियों पर बनती शराब मिली। पुलिस ने एक ही गांव में तीन ठिकानों से 5000 लीटर हाथ भट्टी की शराब और 100000 लीटर गुड़ लहान बरामद किया। आवश्यक कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग ने अवैध शराब को नष्ट कर दिया। नष्ट की गई शराब की कीमत 40 लाख रुपए बताई गई है।
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR