आबकारी विभाग ने अवैध शराब फैक्ट्री में छापा मारा, 16 लाख की अवैध शराब जब्त, संचालक गिरफ्तार

6/3/2021 5:08:07 PM

डबरा: ग्वालियर पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर अवैध शराब फैक्टरी पर आज एक बडी संयुक्त कार्रवाई की है। जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध शराब का निर्माण करते हुए शराब फैक्ट्री पकड़ी गई है। पकड़ी गई अवैध शराब फैक्ट्री से जब्त की गई अवैध शराब की कीमत लगभग 16 लाख रुपए आंकी गई है,  पुलिस ने मौके से फैक्ट्री संचालित कर रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। अन्य लोग पुलिस कार्रवाई देख मौके से भाग निकलने में कामयाब हुए हैं।

वहीं पर ASP ग्वालियर ग्रामीण जयराज कुबेर डबरा सिटी थाना प्रभारी विनायक शुक्ला  एवं आबकारी थाना प्रभारी अमीन खान के साथ में मुखबिर की सूचना पर की गई। कार्रवाई में डबरा शहर के चिनोर रोड स्थित जय शिव बेयर हाउस के पास डेरा पर संचालित हो रही अवैध शराब फेक्ट्री पर छापा मारा गया है। फैक्टरी घर के अंदर संचालित की जा रही थी। जहां पर कारोबारियों का परिवार भी निवास कर रहा था। संचालित की गई फैक्टरी पर रेड के दौरान पुलिस ने मौके से 388 पेटी देशी शराब, पैकिंग, सामग्री मशीन, लगभग 10,000 खाली बारदाना आदि बरामद कर लिए गए है, पुलिस पकड़े गए एक आरोपी से कारोबार के विषय में आगे की पूछताछ कर रही है।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari