ग्वालियर में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 200 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त

Saturday, Dec 28, 2024-12:47 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त,ग्वालियर राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा की सूचना पर आन्तरिक क्षेत्र में बड़ागांव जागीर बंजारा डेरा, बरसाना मोहल्ला कंजर डेरा में आबकारी बल द्वारा शुक्रवार को दबिश दी गई। आबकारी बल की दबिश के दौरान लगभग 25 हजार kg गुड लहान, 200 लीटर हाथ भट्टी  मदिरा बरामद की गई है।

PunjabKesariउक्त कार्रवाई में जब्त मदिरा की कीमत 25 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। कार्रवाई में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। उक्त कार्रवाई ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी  रविशंकर यादव के निर्देशन में आबकारी उपनिरीक्षक विवेक पटसारिया, सतेंद्र सिंह मीना, शिवा रघुवंशी , सुचि जैन तथा तथा आरक्षक सत्यनारायण इंदौरिया, रवि बघेल,ब्रजेश नागर, एकल कुटे, नर्मदा,मातादीन धाकड़ ,चेतन जयंत  का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News