नकली शराब से हुई मौतों के बाद जागा आबकारी विभाग, लाखों रुपये की शराब के साथ 1 युवक गिरफ्तार

7/30/2021 7:05:34 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में लगातार नकली शराब पीने से हो रही मौतों के बाद अब इंदौर आबकारी विभाग हरकत में आया और जूनी इंदौर थाना छेत्र के खातीवाला टैंक में एक फ्लैट में छापामार कार्रवाई करते हुए लाखों रूपए की अंग्रेजी देशी शराब और बियर जप्त की। मौके से टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किए है।



बता दें कि इंदौर में नकली शराब पीने से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर पुलिस ने आज इस बात का खुलासा भी किया है। जिसके बाद एक्शन मोड़ में आई इंदौर आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए लाखों रूपए की अंग्रेजी देशी शराब और बियर जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किए है। दरअसल आबकारी विभाग की टीम को कई दिनों से सुचना मिल रही थी की खातीवाला टैंक में रॉयल एम्पायर बिल्डिंग के एक फ्लैट में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कारोबार चल रहा है। सुचना मिलने के बाद आज आबकारी विभाग की तो टीमों ने मिलकर फ्लैट पर छापामार कार्रवाई की और वहां से बड़ी मात्रा में लाखों रूपए की अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग,रॉयल चैलेंज, एमडी विस्की बियर और देशी शराब जप्त की है। मौके से टीम ने एक आरपी हेमंत शर्मा को गिरफ्तार किया है। 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari