दुकान पर रखी गैस टंकी में विस्फोट, नाबालिग समेत दो गंभीर घायल

Tuesday, Mar 25, 2025-02:14 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी में एक बर्तन की दुकान में गैस टंकी में विस्फोट होने के कारण दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुए विस्फोट के कारण आसपास के रहवासियों में भय का माहौल है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह विस्फोट हुआ वहां पर पूर्व में भी एक बार इस तरह की घटना हो चुकी है।

PunjabKesari

पूरे मामले को लेकर आज़ाद नगर थाना प्रभारी विजय सिसोदिया ने मंगलवाल को बताया कि थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी स्थित एक दिशा बर्तन भंडार पर गैस की टंकी में विस्फोट होने के कारण दो लोगों को चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। वही थाना प्रभारी ने बताया कि गैस रिफिल करने के दौरान यह हादसा हुआ है। वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। वही स्थानीय रहवासियों ने बताया कि उक्त दुकान पैर रोजाना कई गैस की टंकिया भरी जाती है।

रहवासियों ने बताया कि कुछ रुपयों के लिए आसपास के रहवासियों की जान को जोखिम में डाला जाता है। वही रहवासियों ने बताया कि पूर्व में भी दिशा बर्तन भंडार पर गैस टंकी में विस्फोट हुआ था। उस घटना में भी एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद आसपास के रहवासियों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News