विलुप्त प्रजाति के पैंगोलिन को बेचने तैयारी में थे आरोपी, गिरफ्तार

10/12/2018 2:08:21 PM

मंडला: जिले के समनापुर में कान्हा प्रबंधन टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने विलुप्त होती प्रजाति पैंगोलिन को 2 आरोपियों के कब्जे से जीवित अवस्था छुड़ाया है। मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि छत्तीसगढ़ के दो लोग वन्यप्राणी पैंगोलिन को बेचने की कोशिश में हैं।

सूचना पर टीम कान्हा ने आरोपियों को 103 सेंटीमीटर लंबे और 11kg वजन के पैंगोलिन के साथ समनापुर परिक्षेत्र में पकड़ लिया। 45 वर्षीय हंसा मरावी व 35 वर्षीय सुखदेव  नामक आरोपी राजनांदगांव के रहने वाले है। पैंगोलिन वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अनुच्छेद 1 का वन्यप्राणी है और आरोपियों को 7 साल तक के कारावास की सजा हो सकती है।
 

suman

This news is suman