फेसबुक पर फोटो डालना पड़ा महंगा, युवक हथियार के साथ गिरफ्तार

1/3/2019 5:13:54 PM

दमोह: सोशल मीडिया पुलिस के लिए अपराधियों को पकड़ने का एक बड़ा जरिया साबित हो रही है। अक्सर लोग सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो वायरल कर भूल जाते हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर पुलिस की भी निगाहें है। इसी की बानगी दमोह में देखने को मिली जब एक युवक की वायरल हुई फोटो के आधार पर अवैध हथियार सहित उसे गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के अनुसार, जिले के एक युवक द्वारा अवैध पिस्टल के साथ फेसबुक पर वायरल फोटो पुलिस के लिए एक बड़ी इनपुट साबित हुई। पुलिस ने इस फोटो के आधार पर तफ्तीश की और आरोपी फैजल खान को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। फैजल से पूछताछ करने पर उसका एक और साथी राहुल शिवहरे भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस की माने तो राहुल ने पिस्टल फैजल को बेचने के लिए दी थी। पुलिस द्वारा दोनों से और भी गहन पूछताछ की जा रही है ताकि आगे और भी सुराग मिल सके ।

आरके गौतम कोतवाली टीआई का कहना है कि पुलिस की ये कार्यवाही आम लोगों के लिए एक संदेश भी है। इस तरह की फोटो वायरल ना करें जो समाज में गलत संदेश देते हो क्योंकि अब यह अपराध की श्रेणी में है और आप को सलाखों के पीछे तक पहुंचा सकते हैं ।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR