गुम हुए मोबाइल पाकर खिल उठे चेहरे, SP विवेक अग्रवाल को लोग दे रहे दुआएं

6/10/2021 10:44:41 PM

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): मोबाइल गुम होने बाद लोगों को यह उम्मीद कम ही रहती है उनका स्मार्टफोन मिल पाएगा लेकिन छिंदवाड़ा की साइबर सेल की टीम इस मामले में बहुत गम्भीर है। वहीं एसपी विवेक अग्रवाल के प्रयासों से 3 सौ ऐसे लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई है जिनके फोन गुम हो गए थे।

जिले की कमान जब से  एसपी विवेक अग्रवाल ने संभाली है तब से पिछले सालों के क्राइम आंकड़ो में  गिरावट आई है। साथ ही अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ भी नजर आ रहा है। पुलिस कप्तान विवेक अग्रवाल के निर्देशन पर साइबर सेल टीम ने 300 गुम मोबाइल तलाश करने पर सफलता पाई है एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि लगातार जिले के विभिन्न थानों में मोबाइल गुम होने की शिकायत पुलिस के पास आ रही थी जिसे पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए साइबर  सेल की मदद से इस मामले में काम करना शुरू किया।

जिन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत रोजाना 10-10 कर उनके असली हकदारों को लौटाया जा रहा है। रोजाना एसपी कार्यालय में एसपी विवेक अग्रवाल अपने हाथों से मोबाइल लौटा रहे है जिसमें वाहन चालक, गरीब मजदूर, किसानों ,छात्रों सहित सभी गुम हुए मोबाइल पाकर उनके चेहरे पर एक अलग खुशी देखी जा सकती है साथ ही लोग इसके लिए छिंदवाड़ा पुलिस एवं पुलिस कप्तान विवेक अग्रवाल को धन्यवाद दे रहे हैं।

 

meena

This news is Content Writer meena