छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव यू डी मिंज ने बच्चों को बैठा कर चलाई साइकिल, निशुल्क साइकिल पाकर खिले छात्राओं के चेहरे

Monday, Nov 21, 2022-03:38 PM (IST)

जशपुर: छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण स्कूलीय बालिकाओं के लिए संचालित सरस्वती साइकिल योजना के तहत  जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालय कुनकुरी के 24 इंग्लिस मीडियम के छात्र और हिन्दी मीडियम के 1 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे पर खुशी छलकने लगा। छत्तीसगढ़ सरकार बालिकाओं को किसी प्रकार के पढ़ने जाने में परेशानी न हो, किसी पर भरोसा न रहे कि स्कूल पहुंचा दे। इसी उद्देश्य से बालिकाओं को बढ़ावा देने राज्य सरकार द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत की है। यहां पढ़ रहे 9वीं कक्षा में अध्यनरत अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के परिवार की बालिका को साइकिल दी गई।

PunjabKesari

कुनकुरी विधायक संसदीय सचिव यू डी मिंज के द्वारा साइकिल वितरण किया गया। स्वामी आत्मानंद स्कूल में 25 बालिका को साइकिल वितरण किया गया जिसमें विधायक संसदीय सचिव यू डी मिंज के द्वारा बच्चों को शासन की योजनाओं की जानकारी दिया गया और बच्चों की समस्याओं की जानकारी मांगी गई और बच्चों का समस्या का समाधान का आश्वासन दिया गया और बच्चों को अच्छा परिणाम देकर विद्यालय कुनकुरी आत्मानंद विधालय का मान सम्मान बढ़ाने का आश्वासन दिए।

PunjabKesari

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संसदीय सचिव यू. डी.मिंज कुनकुरी प्राचार्य मो ए कबाल अहमद खान अन्य अतिथि-शकर त्रिपाठी मो.सिराज खान जनपद अध्यक्ष अंजना मिंज स्कूल स्टाफ एस.के. चौहान सुधीर सिन्हा. वी किस्पोटा .दीपक यादव. शोभा बजाज.श्वेता बजाज. निराली करकेटा .अनुपमा बेक. मोनिका बग. मनीसा .नेहा. उत्तरा साहू. उजित पैकरा. तरुण बारीक. मुक्त्तिलाल बैक .दिव्य प्रभा मिंज . संध्या खेस .जे के पाठक. बी .ड़ी मिश्रा. प्रीति साहू. राजकुमारी सोनी एवम् समस्त इग्लिस हिन्दी माध्यम के स्टाफ उपस्थित रहे और समस्त स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा और  आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य के निर्देशानुसार सभी स्टाफ अपने कार्य को सुचारू रूप से करते दिखे और अंत में प्राचार्य द्वारा अभी को धन्यवाद कर प्रोग्राम का समापन किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News