हिंदुओं की शोभायात्रा पर हो रही हिंसा दे रही हैं खतरनाक संकेत, नहीं की जाएगी सहन: फग्गन सिंह कुलस्ते

4/19/2022 5:59:30 PM

रीवा (सुभाष मिश्रा): केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Union Steel Minister Faggan Singh Kulaste) सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए हिंदुओं के जुलूस पर हो रही हिंसा को लेकर विदेशियों का गुणगान करने वालों को जिम्मेदार ठहराया। केंद्रीय मंत्री (Union Minister) ने रीवा के राज निवास भवन में हुई रेप कांड को लेकर भी जांच की बात भी कही है। केंद्रीय मंत्री कुलस्ते जिले के हनुमाना में आयोजित आदिवासी सम्मेलन (tribal convention) में शामिल होने रीवा पहुंचे हैं। 



हिंदू जुलूस पर पथराव घातक: फग्गन सिंह कुलस्ते

इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Union Steel Minister Faggan Singh Kulaste) ने मीडिया से कहा कि हिंदुओं के जुलूस पर हो रही हिंसा खतरनाक संकेत हैं। उन्होंने कहा है कि इस तरह की हिंसा सहन नहीं की जाएगी। जिसके लिए राज्य सरकारों को कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सक्षम लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं लेना चाहिए। राजस्थान के बीजेपी सांसद जसकौर मीणा द्वारा दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि संविधान के तहत व्यवस्थाओं को सुधारे जाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

 

राम को मानो भगवान: कुलस्ते

केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar) ने संविधान का निर्माण किया था तो उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा था। इसके आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा नई नीति तैयार की जा रही है। इसके साथ ही बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) द्वारा भगवान राम को काल्पनिक बताने पर केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने कहा कि ईश्वर सबका है, सबको अपना कर्म करते हुए उन्हें पूजना चाहिए।
 

रेप घटना में सरकार ने की है कार्रवाई

राज निवास में हुई रेप की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री (Union Steel Minister) ने कहा कि इस बारे में सरकार ने कार्रवाई की है। दरअसल रोजगार दिवस सम्मेलन में रीवा पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने भरे मंच से कहा था कि राज निवास भवन को बुक करने वाले अधिकारी को भी दोषी मानते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। इस पर जब मीडिया द्वारा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Union Steel Minister Faggan Singh Kulaste) से सवाल किया गया तो उन्होंने जांच की बात की और कहा कि कार्रवाई होनी चाहिए।

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh