परीक्षा में फेल हुई तो 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर

4/29/2022 7:03:13 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): MP बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट आ गए हैं। रिजल्ट आने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखा जा रहा है। छतरपुर में एक ओर जहां बच्चों ने टॉप किया है और उनके परिवार में खुशी का माहौल है। तो वहीं दूसरी ओर फेल होने वालों में दुःख का माहौल नजर आ रहा है।

18 साल की छात्रा ने खाई नींद की गोलियां..
छतरपुर शहर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के सटई रोड का जहां की एक 18 साल की छात्रा को गंभीर हालात में जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उसका ईलाज चल रहा है।

जिला अस्पताल में भर्ती हालात गंभीर...
जिला अस्पताल OPD रिकार्ड और नर्सिंग स्टाफ की मानें तो 18 साल की छात्रा जोकि कक्षा 12 वीं की छात्रा है। वह परीक्षा में फेल हो गई जिससे हताश होकर उसने नींद की गोलियां खा ली। जानकारी लगाने और हालत खराब होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आये हैं जहां फीमेल मेडीसन वार्ड में उसका ईलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

परिजन मामले को बताने से कर रहे इन्कार...
छात्रा किस स्कूल में पढ़ती, कौन से और कितने विषयों में फेल है यह पता नहीं चल सका है। मामले में परिजनों से बात करना चाहा तो वह कुछ भी बताने और फोटो वीडियो बनाने से इंकार करते नजर आये।

 

meena

This news is Content Writer meena