फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी ने हसीना के साथ मिल बुजुर्ग से ठगे 2 लाख रुपये

7/22/2021 7:20:18 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर और जालसाज हसीना ने बीमा एजेंट का वीडियो बना कर फर्जी मामले में फंसाने के नाम पर 2 लाख की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। बुजुर्ग द्वारा अपने परिजनों के साथ जाकर पुलिस में शिकायत करने पहुंचेष लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उनकी बात नहीं सुनी और बाद में आकर शिकायत करने कहा है। अब बेचारा बुजुर्ग परेशान है कि अपनी परेशानी किसको सुनाए।

इंदौर शहर में बदमाशों द्वारा जालसाजी के कई प्रकार के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं ताजा मामला विजय नगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग एलआईसी एजेंट के साथ जालसाजी करने वाली एक हसीना और फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बन कर 2 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। फरियादी बुजुर्गों द्वारा मीडिया से चर्चा करते हुए बताया गया कि वह कई वर्षों से एलआईसी का काम करता है और इसी दौरान उन्हें पिछले दिनों एक युवती का फोन आया था कि उसे एलआईसी पॉलिसी लेना है जिसको लेकर फोन पर चर्चा होने के बाद बुजुर्ग एलआईसी एजेंट हरी निवास शर्मा युवती से मिलने के लिए निजी होटल पर पहुंचे। वहां पर कई देर तक बातचीत हुई और उसके बाद युवती द्वारा बुजुर्ग एजेंट को अन्य स्थान पर छोड़ने के लिए आग्रह किया और बुजुर्ग जब उन्हें छोड़ने के लिए सयाजी से कुछ दूरी पर पहुंचे तो वहां पर दो पहिया वाहन पर सवार एक युवक द्वारा उन्हें रोक लिया गया और अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए मोहम्मद अशरफ खान नाम बताया और मारपीट शुरू कर दी मारपीट का वीडियो भी बनाया और धमकाने लगे कि तुम एक युवती और महिलाओं के साथ आयशी कर रहे हो। इसके लिए तुम्हें सजा मिलेगी और तुम्हारे खिलाफ थाने पर प्रकरण दर्ज कराऊंगा बुजुर्ग पूरे मामले से काफी घबरा गए थे। नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी ने मामले को रफा दफा करने के लिए 2 लाख रुपए की मांग रखी। इसके बाद बुजुर्ग ने तत्काल अपने लड़के को मौके पर बुलाया और झूठे केस में फंसाने के डर से 200000 की नगद राशि फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी अशरफ को दे दी और उसके बाद जालसाज हसीना और फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी मौके से फरार हो गए।

meena

This news is Content Writer meena