जानलेवा साबित हुई फर्जी डॉक्टरी, गलत इंजेक्शन ने मासूम को सुलाया मौत की नींद

2/28/2019 2:37:14 PM

छतरपुर: जिले में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने से 5 माह के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। जहां परिजनों की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।



मामला जिले से महज 7 किलोमीटर दूर निवरी गांव का है जहां ब्रजकिशोर तिवारी के 5 वर्षीय बच्चे की अचानक तबियत खराब हो गई। जिसके चलते गांव के ही चांदसी (बंगाली) डॉक्टर को दिखाया। जहां उसने छोटे बच्चे को इंजेक्शन लगाया और अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आये तो डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया।



बता दें कि बच्चे की मां की 15 दिन पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है और बिन मां का बच्चा भी मां के बगैर द्खभाव के अभाव के चलते बीमार हो गया था और गलत ईलाज़ से अब वह भी मां के पास चला गया है।



वहीं अब परिजनों का आरोप है कि गलत ईलाज़ और गलत इंजेक्सन से बच्चे की मौत हो गई है। जिसकी शिकायत उन्होंने गढ़ीमलहरा थाना में की है जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस डॉक्टर को थाने में ले आई है।

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR