फर्जी दस्तावेजों से 300 एकड़ जमीन की करवाई फर्जी रजिस्ट्री, पुलिस ने दर्ज की FIR

9/1/2021 6:19:13 PM

अनूपपुर (विनय शुक्ला): अनूपपुर जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एस पी ने ओजस्वी माइनिंग कटनी के विरुद्ध धोखाधड़ी कर फर्जी रजिस्ट्री करने के संबंध में 5 मामले दर्ज किए हैं। दरअसल, 2014 में सीताराम निवासी ग्राम बोडरी ने रजिस्ट्री में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कराया था। एस पी ने समीक्षा में पाया ओजस्वी माइनिंग के द्वारा अन्य व्यक्तियों से भी धोखाधड़ी कर फर्जी रजिस्ट्री करायी गई है। जिसमें किसान गोविन्द पिता बाबूराम कलार की 1.485 हेक्टेयर भूमि, बब्बी पिता धर्मदास जोगी की 1.456 हेक्टेयर भूमि, बलराम कलार पिता पंचम दास कलार की 2.699 हेक्टेयर भूमि, मिट्ठू जैसवाल पिता भोन्दू जैसवाल की 0.709 हेक्टेयर भूमि सभी निवासी खोड़री नं. 01 एवं लल्ली बेवा संता कलार की 3.104 हेक्टेयर भूमि निवासी जर्राटोला थाना कोतमा की भूमि फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करायी गई है।

PunjabKesari

इस प्रकार कुल 23.63 एकड़ भूमि ओजस्वी माइनिंग कटनी के द्वारा षड़यंत्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेजों से जिसकी अनुमानित कीमत करीब 36 लाख रुपयें है की फर्जी रजिस्ट्री करायी है। उपरोक्त फरियादियों की शिकायत पर ओजस्वी माइनिंग कटनी के प्रदीप कुमार मित्तल, जे.पी.अग्रवाल, विनोद कुमार चौधरी, तत्कालीन पटवारी शहजाद खान एवं साक्षी सोनू पाण्डेय, सावन कुमार मिश्रा के विरुद्ध षड़यंत्र पूर्वक जमीन का विक्रय पत्र तैयार करने पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

इस सारे घोटाले में ओजस्वी माइनिंग द्वारा कूटरचना एवं धोखाधड़ी कर करीब 60 रजिस्ट्रियों के माध्यम से 300 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराई गई है। जिसमें 06 फरियादियों की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। वहीं अन्य आरोपियों की जांच जारी है जिनकी गिरफ्तारी के लिए विषेष टीम गठित की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News