खाद से बनाया जा रहा था नकली साबुन, क्राइम ब्रांच और पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

10/14/2021 7:42:57 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): सरकार के निर्देश के बाद खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच और कृषि विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चंदन नगर इलाके में यूरिया खाद की बड़ी खेप पकड़ी। धार रोड़ पर नावदा पंथ में मेसर्स बुरहानी केमिकल्स फर्म पर छापेमार कार्रवाई कर यूरिया खाद की बडी खेप पकड़ी यहां यूरिया का अवैध तौर पर भंडारण किया जा रहा था। जिसका इस्तेमाल फर्म के संचालक लिक्विड सोप बनाने में कर रहे थे।



वहीं,जो खाद किसानों तक पहुंचनी चाहिए थी। वो सीधे फर्म के संचालकों के पास पहुंच रही थी। अधिकारियों के मुताबिक नकली खाद और अवैध तौर पर भंडारण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। खाद की पर्याप्त मात्रा होने के बावजूद कालाबाजारी करने वाले यूरिया की शोर्टेज पैदा कर रहे थे। वही पुलिस ने फर्म के संचालको के खिलाफ धोखाधड़ी और आवश्यक वस्तू अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा आने वाले दिनों में रासुका की भी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari