फूड पॉइजनिंग का शिकार हुआ परिवार, एक बच्चे की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

11/18/2020 1:29:09 PM

सीधी (अनिल सिंह): सीधी जिले के सिहावल क्षेत्र के सवैचा ग्राम पंचायत के लदबद गांव में फूड़ पॉइजनिंग के चलते एक ही परिवार के करीब आधा दर्ज लोग बीमार हो गए। वहीं एक बच्चे की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल लोगों में महिला पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं।

सीधी जिले के लदबद गांव में पटेल परिवार के कई सदस्य दही खाने से गंभीर रूप से बीमार हो गए। फूड़ पॉइजनिंग के शिकार सभी लोगों को सिहावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत बिगड़ते देख उन्हें जिला चिकित्सालय सीधी में रेफर किया गया है। जहां उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई है। जबकि 7 लोगों का उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, SP पंकज कुमार कुमावत ने सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल का निरीक्षण किया, साथ ही फूड़ पॉइजनिंग शिकार लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के निर्देश भी दिए।

Vikas Tiwari

This news is Vikas Tiwari