जेल में बंद कैदियों से मिल सकेंगे परिजन, राज्य शासन ने दिए आदेश

10/24/2020 1:43:52 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश की जेलों में बंद बंदियों को अपनों से मिलने का अब इंतजार खत्म होने जा रहा है। राज्य शासन के निर्देश के बाद जेल मुख्यालय ने बंदियों को 1 नवंबर से परिजनों से मुलाकात प्रारंभ करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अभी मुलाकात पर 31 अक्टूबर तक रोक लगी है। 



मध्य प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों के लिए खुशखबरी है। बंदी कोरोना महामारी के दौरान जेल में अपने परिजनों से मुलाक़ात नहीं कर पा रहे थे।  23 मार्च से जेल में बंद कैदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी थी इससे पहले इसे 4 बार बढ़ाया गया था। अगस्त में तो सीधे 2 महीने के लिए मिलने पर रोक लगा दी थी। पहले यह प्रतिबंध 31 अगस्त तक था। हालांकि इस दौरान कैदियों को वीडियो कॉल की सुविधा दी गई। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 23 मार्च से लॉकडाउन शुरू किया गया था। इसके तहत जेल में बंदियों से मुलाकात पर भी सरकार ने रोक लगा दी थी। अब सरकार ने ये रोक हटाने के आदेश दे दिए है। अब 1 नवंबर से बंदियों के परिजन अब उनसे मुलाक़ात कर सकते हैं। 

meena

This news is meena