नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, कोरोना संक्रमित होने के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन

8/11/2020 5:29:40 PM

इंदौर: मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। उन्हें रविवार देर रात ही इंदौर के अरबिदों अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां इलाज दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उनके निधन से फिल्म जगत के साथ साथ कला जगत को बड़ा झटका लगा है। आज सुबह ही उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी मिलने पर सीएम शिवराज सिंह व पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की थी।

famous poet rahat indouri died from corona admitted in icu

वहीं अस्पताल के छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी ने बताया कि इंदौरी के दोनों फेफड़ों में निमोनिया था। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें ICU में रखा गया था और कृत्रिम ऑक्सीजन दी गई थी। बता दें कि राहत इंदौरी मशहूर शायर हैं, उन्होंने बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखे हैं। राहत इंदौरी जब The kapil sharma show में आए थे तो लोगों ने उस एपिसोड को काफी पंसद किया था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News